Top News

Saharsa : समय पर बिजली बिल भुगतान करने वालों को मिला सम्मान, बकायेदारों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई



सहरसा: कोशी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों में विद्युत विभाग वित्तीय वर्ष के समाप्ति को देखते हुए बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। वहीं, समय पर बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को विद्युत विभाग, सहरसा के सभागार में दस अनुकरणीय उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया। उप महाप्रबंधक-सह-विद्युत अधीक्षण अभियंता, कोशी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, सहरसा श्री संतोष कुमार, वरीय प्रबंधक (राजस्व) श्री दीपक कुमार एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री अमित कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर उपभोक्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने समय पर भुगतान की आदत को सराहा और इसे जागरूक नागरिक होने की पहचान बताया।

सम्मानित उपभोक्ताओं में शामिल हैं:

  1. डॉ. विशाल गौरव (डी.बी. रोड, सहरसा)

  2. श्रीमती विभा देवी (पशुपालन कॉलोनी, सहरसा)

  3. श्री मनोज कुमार (डी.बी. रोड, सहरसा)

  4. श्रीमती अंजना पाठक (नया बाजार, सहरसा)

  5. मो. इसराईल (बंगाली बाजार, सहरसा)

  6. श्री अनिल कुमार दोकनिया (कृष्णा नगर, सहरसा)

  7. श्रीमती रीना देवी (राइस मिल कैंपस, पुरब बाजार, सहरसा)

  8. श्री संजय प्रताप सिंह (मीरा सिनेमा रोड, सहरसा)

  9. श्री भोला साह (संत नगर, सहरसा)

  10. श्रीमती कुसुम पाठक (गोस्वामी लक्ष्मीनाथ नगर, बटराहा, सहरसा)

विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री संतोष कुमार ने बताया कि कोशी प्रमंडल में 25 मार्च तक करीब 8,105 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। इसके अलावा, अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले 276 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना बकाया राशि का भुगतान किए या रि-कनेक्शन शुल्क जमा किए यदि कोई उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली उपयोग करता है, तो विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

वरीय प्रबंधक (राजस्व) श्री दीपक कुमार ने बताया कि कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों—सहरसा, सुपौल और मधेपुरा—के लगभग 10.37 लाख विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए विभाग की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। अब तक 63 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हो चुकी है, जबकि कुल लक्ष्य 114.54 करोड़ रुपये निर्धारित है। इस दौरान लगभग 5 लाख उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल का भुगतान किया है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री अमित कुमार ने बताया कि सहरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के 1.74 लाख उपभोक्ताओं से 15.16 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की गई है। इसके अलावा, 81 लोगों पर अवैध बिजली चोरी का मामला दर्ज कर 24 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया बिजली बिल का समय पर भुगतान करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो और निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रहे।

 





Post a Comment

Previous Post Next Post