Top News

सहरसा में मछली पालकों के लिए नेचरडॉट्स का प्रशिक्षण, डिजिटल टूल 'एक्वानर्च' से मिलेगा लाभ - Koshi Manthan


सहरसा के केविके,अगवानपुर में नेचरडॉट्स (Naturedots), एक स्टार्टअप की ओर से, मछली पालन से जुड़े किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में नेचरडॉट्स के सह-संस्थापक मोहम्मद आतिश खान एवं जलीय संसाधन सहयोगी शिवांगी मोहन ने मछली पालकों को तकनीकी जानकारी दी। साथ ही, मछली पालन में डिजिटल टूल 'एक्वानर्च (Aquanurch)' के उपयोग से किस प्रकार लाभ कमाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई। डिजिटल टूल 'एक्वानर्च' के माध्यम से किसान तकनीकी सहायता, बीमारियों के समाधान, बाजार तक पहुंच, गुणवत्ता पूर्ण बीज, दाने और दवाइयों की जानकारी, व्यवसायियों से संपर्क, पानी की गुणवत्ता एवं लागत का लेखा-जोखा किस प्रकार रख सकते हैं, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा, मछली पालन से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ कैसे उठाया जा सकता है, इस पर भी जानकारी दी गई। नेचरडॉट्स ने एआई तकनीक एक्वानर्च से बिहार, छत्तीसगढ़, मणिपुर जैसे राज्यों में मछलीपालकों को लाभ पहुंचाया है। साथ ही, भारत से बाहर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस और नॉर्वे में भी मछलीपालकों को एआई तकनीक एक्वानर्च से लाभ पहुंचा रहे हैं।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post