Top News

स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों छात्रों को किया गया सम्मानित

सहरसा
विद्याआश्रम क्लासेस द्वारा आयोजित वीसेट, विद्याआश्रम स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों छात्रों को प्रेक्षा गृह में रविवार को सम्मानित किया गया. वीसेट मेधा प्रतियोगिता परीक्षा छात्रों की शैक्षणिक योग्यता को परखने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी. मालूम हो कि रिफ्यूजी कौलनी स्थिति विधाआश्रम क्लासेज एक ऐसा शैक्षणिक संस्थान है जो छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक व प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को तैयार करते हैं. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 के केंद्रीय विद्यालय सहरसा के प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 से साउथ पॉइंट स्कूल सहरसा के आदित्य कुमार ने द्वितीय स्थान अर्जित किया, जबकि कक्षा छह के मणि तारा पब्लिक स्कूल से मयंक कुमार झा तृतीय स्थान पर रहे. 


पुरस्कार वितरण समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों छात्रों कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय के संस्थापक सदस्य भगवान प्रसाद सिन्हा बेगूसराय से उपस्थित थे अन्य मुख्य अतिथियों में प्रधानाचार्य, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा की मोनिका पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन कुमार, लेखक व पत्रकार विष्णु स्वरूप, साहित्यकार मुक्तेश्वर मुकेश, निदेशक साउथ प्वाइंट राजीव कुमार, प्रगति क्लासेज के चंदन कुमार, मणितारा की रजनी जनगण ,कलमी इंस्टीट्यूट के ब्रह्मदेव यादव व अन्य शामिल थे.मुख्य अतिथि भगवान प्रसाद सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों पर अपनी महत्वकांक्षा न थोपें,अन्य बच्चों से अपने बच्चों की तुलना करने से बचें. विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक है जिससे छात्रों का हौसला बढ़ता है.केन्द्रीय विधालय की प्रधानाचार्य मोनिका पांडे ने विद्याआश्रम क्लासेस की इस पहल की सराहना की और छात्रों को आगे भी इसी प्रकार परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. लेखक साहित्यकार विष्णु स्वरूप ने अभिभावकों को यह नसीहत देते कहा कि विषयों के चैप्टर कम हो गये हैं और आपके बच्चे अच्छे मार्क्स ला रहे हैं लेकिन उनके पढ़ाई के अवधि पर गौर करें,साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वे कक्षा में उपस्थित रहते हैं या मोबाइल की गिरफ्त में हैं. साहित्यकार मुक्तेश्वर सिंह ने कहा कि बच्चों की सफलता उसके मेहनत पर निर्भर करती है, सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी बच्चों को जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारियां दी, अन्य वक्ताओं ने भी अपनी अपनी बातों में छात्रों को भविष्य में संवरने और मेहनत करने की बात कही.कार्यक्रम के अंत में विद्याआश्रम क्लासेस के अकादमिक निदेशक चंदन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते कहा भविष्य के जो भी एक्जाम हे उसमें अपना रिजल्ट लाने के लिए फाउंडेशन को मजबूत करना होगा मतलब साफ हे आपको कक्षा छठी से लेकर कक्षा दसवीं तक सारे कांसेप्ट क्लियर होने चाहिए साथ ही सभी विजेताओं को बधाई दी और धन्यवाद ज्ञापन किया मालूम हो कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए. पुरस्कार के रूप में बच्चों को टैब, साइकिल, स्मार्ट वॉच वॉल क्लॉक, मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया गया, खास बात यह रही की सारे बच्चे को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गीत और दीप प्रज्ज्वलन किया गया और बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मंच संचालन आनंद झा ने किया . मौके पर विद्याआश्रम क्लासेज के सारे शिक्षक प्रभास कुमार, ई इंद्रदेव कुमार, चंदन कुमार, डॉ अजीत कुमार, प्रियंका कुमारी, विमल कुमार,अभिषेक कुमार, कैलाश झा, सरिता झा, श्वेता वर्मा, सौरभ कुमार, सुधीर कुमार सहित छात्र छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post