सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के पास सुभाष चौक के समीप एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस घटना को अंजाम देने के लिए छह अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे लगभग 17 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की शिकायत दुकान के मालिक मीर टोला निवासी मोहम्मद इमरान अली ने सदर थाने में दर्ज कराई है।
मोहम्मद इमरान अली ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह सोमवार सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान का शटर टूटा हुआ था और गल्ले में रखे पैसे गायब थे। पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर यह सब कैसे हुआ, लेकिन जब उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पूरी घटना की सच्चाई सामने आ गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि सोमवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे छह अज्ञात चोर उनकी दुकान के पास पहुंचे। उन्होंने पहले दुकान के चारों ओर निगरानी की, फिर जब उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आया तो उन्होंने दुकान के शटर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी। शटर तोड़ने में कुछ मिनट का वक्त लगा और इसके बाद वे सभी दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। दुकान में घुसते ही वे चारों ओर देखने लगे और फिर सीधे कैश काउंटर की ओर बढ़े। वहां रखे 17 हजार रुपये निकालने के बाद वे तेजी से दुकान से बाहर निकले और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सहरसा सदर थाने की पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी और दुकान के मालिक से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है ताकि चोरों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Post a Comment