सहरसा
जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोरदाह के प्रभारी प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल होने मामले में डीईओ ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। विद्यालय के ही रसोइया के साथ अवैध संबंध होने ओर बीते शनिवार के रात्रि में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय भवन में ही आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने एवं थानाध्यक्ष सलखुआ द्वारा गिरफ्तार कर ले जाने का वीडियो वायरल होने के आरोप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सलखुआ के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष शर्मा से वायरल वीडियो के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिया गया था। तय समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की जानकारी बीईओ सलखुआ द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावल के प्रतिकूल रहने के कारण निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवहट्टा कार्यालय निर्धारित किया जाता है। इन पर 60 दिनों के अंदर कारवाई पूर्ण करने को कहा है।
मालूम हो कि शनिवार की देर रात लगभग दस बजे हेडमास्टर ओर रसोइया के आपत्तिजनक हालत में स्कूल के कमरे में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ग्रामीण स्कूल पहुंच कमरे को घेर लिया और सलखुआ थाना पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सलखुआ थाना लाया था। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हेडमास्टर को वहां से निकाल कर पुलिस गाड़ी में बैठा कर थाना लाया।
Post a Comment