https://youtube.com/shorts/JUaWJFeUEQs?si=dDRGYy5wT1gx85wk
सहरसा
शहर के डीबी रोड स्थित जिला परिषद कैंपस में रविवार को आयोजित पूर्व विधायक स्व संजीव कुमार झा के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहर के मारूफगंज रोड स्थित स्ट्रीट डांस अकादमी के किट्टू ओर पांच साल की कृतिका झा मिष्टी ने नृत्य प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दोनों बच्चियों ने क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है...जय जय कारा ... पर प्रस्तुति देकर लोगों के आंखों को नम कर दिया।
Post a Comment