पुलिस सप्ताह के मौके पर ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले के सभी थाना, ओपी अंतर्गत आम जनों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाईल फोन जिनका उनके थाना अंतर्गत सनहा, प्राथमिकी दर्ज कराया गया था में पुलिस ने गुरुवार को साढ़े पांच लाख का मोबाइल उसके वास्तविक धारक को सुपुर्द किया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते डीआईजी मनोज कुमार ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान" फेज-01 के तहत बीते दिनांक-16.08.24 को कुल 70 मोबाईल फोन को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को दिया गया, जिसकी कीमत लगभग दस लाख पचास हजार रूपया था। 02.11.2024 को ऑपरेशन मुस्कान फेज 02 के तहत कुल 42 मोबाईल फोन को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग छः लाख रूपया था। ऑपरेशन मुस्कान फेज 03 के तहत 27 फरवरी को कुल 40 मोबाईल फोन को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को दिया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े पाँच लाख रूपया है। उक्त बरामद मोबाईल फोन को पुलिस केंद्र सहरसा में आयोजित कार्यकम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कोशी क्षेत्र के द्वारा उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया।
जिले में बेहतर कार्य करने वाले कई पुलिस अधिकारी और कर्मी को सम्मानित किया गया। थाना स्तर पर अत्यधिक कांड निष्पादन के लिए सब इंस्पेंटर प्रीति कुमारी, राकेश कुमार सिंह, रौशन कुमार, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी 2, बजरंगी कुमार, वरुण कुमार शर्मा, मदन पंडित, बेहतर यातयात कार्य के लिए परिचारी व्यास कुमार, सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, दिलीप कुमार, सिपाही सुधीर कुमार, अजय कुमार, विपिन कुमार, शंभू पासवान, भावेश कुमार, दीपक कुमार, महाकांत पाठक, प्रभाकर झा, सिकंदर कुमार, अजय देव, जनार्दन राम, सुधीर कुमार को दडीआईजी, एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Post a Comment