Top News

उम्र पर भारी पड़ा आस्था, 73 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक ने कर ली बाइक से 14 सौ किलोमीटर की दूरी तय कर की कुंभ स्नान


सहरसा
महाकुंभ प्रयागराज में हर कोई आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहा है। ऐसे ही जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ मणि निवासी 73 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक अशोक कुमार सिंह। उन्होंने 12 सौ किलोमीटर मोटर साइकिल चलाकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए। परिजन बताते है कि वर्ष 2010 में शिक्षक से सेवानिवृत हुए है। कुछ दिन पहले ही उनका बाइक से एक्सीडेंट भी हुआ था। जिसमें उनका पैर टूट गया था। लेकिन प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए वह अपनी उम्र ओर कुछ दिन पूर्व हुए दुर्घटना को भूल गए। 


घर वाले के लाख मना करने के बाद भी वह अपनी जिद्द पर बाइक से निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने लोगो को रास्ते में स्वस्थ रहने का भी लोगों को संदेश दिया। श्री सिंह ने कहा इस भागम भाग वाली दुनिया में लोगों के पास समय नहीं बचा है। मेहनत नहीं करने के कारण लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। खुद पर उम्र को हावी नहीं होने दे और हमेशा चलते फिरते रहे। इससे शरीर स्वस्थ रहता है। मैंने खुद की आस्था के अनुसार प्रयागराज की यात्रा करने का ठान लिया था। 


यात्रा के दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों से स्वस्थ रहने की अपील भी की है। मैंने रास्ते में सनातन धर्म के सबसे बड़े महापर्व कुंभ के बारे में भी लोगों को बताया। उनके यात्रा से वापसी पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एके चौधरी, डॉ अभिषेक कुणाल, भाजपा नेता विजय बसंत, आरएसएस के आशीष टिंकू, प्रत्यय झा सहित अन्य ने स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post