सहरसा
नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक बैन प्रिया महापौर नगर निगम सहरसा की अध्यक्षता में की गई। जिसमे विकासात्मक कार्य संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्य रूप से सभी वार्डों में योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत कुंआ, पोखर एवं तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण शामिल है।
सहरसा को जाममुक्त करने हेतु अतिक्रमण प्रबंधन टीम गठित किया गया। जिसे सारी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि यत्र यात्रा जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। डीबी रोड में यत्र तत्र बिजली पोल हटाने हेतु बिजली विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया ताकि भूमिगत वायरिंग करवाया जा सके।
नगर निगम अंतर्गत सभी सौरतों का बंदोबस्त करने का निर्णय लिया गया। सुपर मार्केट अवस्थित बस स्टैण्ड चालू करने का निर्णय लिया गया एवं जल्द से शहर से हटकर बस स्टैण्ड हेतु जगह चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। वार्डो में वार्ड कार्यालय जल्द से जल्द संचालित करने हेतु किराए पर भवन लेने का निर्णय लिया गया। महापौर ने बताया की नगर निगम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु हर आवश्यक कार्य किया जाएगा ताकि पूर्व विधायक स्व संजीव झा के सपनों को साकार कर आम जन के उम्मीदों पर खड़ा उतर सकू। जनता ने मुझे जिस विश्वास के साथ मुझे आशीर्वाद दिया है उस उम्मीद पर खरा उतरूँगी। बैठक में नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, उप महापौर उमर हयात, सशक्त स्थायी समिति सदस्य कामना सिंह, विनय कुमार, सीता देवी, नीलू झा सहित अन्य मौजूद थे।
Post a Comment