Top News

गार्ड सुपरवाइजर को गोली मारने वाला आरोपी सफाई सुपरवाइजर हथियार के साथ गिरफ्तार

सहरसा
सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल सहरसा परिसर में बीते दिनों गार्ड सुपरवाइजर के साथ हुए गोलीकांड का सहरसा पुलिस ने तीन घंटे के भीतर ही उद्वेदन कर लिया है। पुलिस ने गोली कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी हीरो रजक का पुत्र भानु रजक के रूप में हुई है।



सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में काम को लेकर हुए विवाद में भानु रजक ने गार्ड सुपरवाइजर को गोली मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे देर रात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद पुलिस के द्वारा कर लिया गया है। इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि सहरसा जिले में इन पर पूर्व से तीन मामले दर्ज है। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और सहरसा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर आलोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान, मानवीय सूचना और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल भी बरामद कर लिया है।


 सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी भानु रजक सदर अस्पताल में सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था। कामकाज को लेकर अक्सर सिक्योरिटी सुपरवाइजर संजीव कुमार से उसकी बहस होती रहती थी। इसी विवाद के चलते गुस्से में आकर भानु रजक ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर गोली चला दी।सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भानु रजक पहले से भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही सहरसा सदर थाने में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रविवार दोपहर करीब तीन बजे सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के समीप हुई। भानु रजक ने संजीव कुमार पर दो गोलियां चलाईं। पहली गोली उनके बांह को छूकर शरीर में चली गई, जबकि दूसरी गोली कनपटी से होते हुए जबड़े में जाकर फंस गई। घटना के तुरंत बाद घायल संजीव कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post