Top News

सहरसा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 11 वर्षीय बच्ची की मौत - Koshi Manthan



सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कांप वार्ड नंबर 11 निवासी रंजीत ठाकुर की बेटी मोनाक्षी कुमारी इस हादसे का शिकार हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवाई, जिससे आग पर काबू पाने में आसानी हो सके। इसके बाद सभी मिलकर आग बुझाने में जुट गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी और मोनाक्षी कुमारी की जान जा चुकी थी।

घटना स्थल पर पहुंचे सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post